Date: 29/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शहरबेड़ा छठ घाट हादसे में दूसरा शव बरामद, डीसी-एसपी की तत्परता से राहत कार्य में आई तेजी

10/28/2025 3:50:35 PM IST

30
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : सरायकेला जिले के शहरबेड़ा छठ घाट पर सोमवार की शाम लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोकाकुल और गनगमीन माहौल कर दिया है। एक ही परिवार के तीन सदस्य नदी में डूब गए थे। मंगलवार सुबह प्रशासन और स्थानीय गोताखोरों के अथक प्रयास से 45 वर्षीय संजय सिंह का शव बरामद कर लिया गया है। इससे पहले 14 वर्षीय आर्यन का शव सोमवार देर शाम मिला था जबकि तीसरे युवक 19 वर्षीय प्रतीक कुमार की तलाश अब भी जारी है। घटना के बाद शहरबेड़ा घाट पर मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आर्यन नहाते समय गहरे पानी में चला गया था उसे बचाने की कोशिश में संजय और प्रतीक भी तेज धारा में बह गए। देखते ही देखते श्रद्धा का माहौल चीख-पुकार में बदल गया। हादसे की सूचना मिलते ही उपायुक्त नितीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत तुरंत घटनास्थल पहुंचे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने रातभर रेस्क्यू अभियान की निगरानी की और सुबह होते ही फिर से खोज अभियान को तेज करने का निर्देश दिया। डीसी ने स्पष्ट कहा कि हमारी प्राथमिकता लापता युवक की खोज और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। प्रशासनिक सक्रियता की यह तस्वीर जनता के मन में भरोसा जगाती है। डीसी और एसपी ने न केवल स्थिति का जायजा लिया बल्कि परिवारों से मिलकर संवेदना भी व्यक्त की। वहीं स्थानीय प्रशासन और गोताखोरों को लगातार सहयोग और दिशा देते रहे। डीसी नितीश कुमार सिंह ने बताया कि जिस स्थान पर यह घटना हुई वह पहले से डेंजर ज़ोन घोषित था फिर भी श्रद्धालु वहां पहुंच गए। उन्होंने भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए घाटों की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली को और मजबूत करने का आश्वासन दिया। इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची ईचागढ़  विधायक सबिता महतो ने घटना पर दुःख प्रकट करते हुए कहा की दो शव बरामद कर ली गयी है।  एक की खोजबीन जारी है।    
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट