Date: 28/10/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सीएमडी के पत्नी अर्चना अग्रवाल ने मानसरोवर छठ तालाब में अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य ,सुख समृद्धि की कामना 

10/27/2025 8:30:06 PM IST

72
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : लोक आस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ के आज तीसरे दिन बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल एवं उनकी धर्म पत्नी अर्चना अग्रवाल ने अपने पूरे परिवार के साथ कोयला नगर मानसरोवर  छठ तालाब में अस्ताचलगामी सूर्य  को अर्घ्य दी । इसके पहले श्री अग्रवाल अपने बंगले से परिवार साथ पैदल मानसरोवर छठ घाट पहुंचे और भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया ।इस दौरान श्री अग्रवाल के पुत्र वधू, बाहर से आए रिश्तेदार के साथ साथ बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक के एम रमैया और उनकी धर्म पत्नी पी रमैया ,बीसीसीएल के सीवीओ अमन राज और उनकी पत्नी नेहा राज सहित बीसीसीएल के कई अधिकारियों की पत्नियां भी श्रीमती अग्रवाल के साथ छठ घाट पर सूर्य देव को अर्घ्य देने पहुंची ।सभी ने श्रद्धा भक्ति भाव से अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हुए सुख-समृद्धि ,शांति और मंगल की कामना की ।इस दौरान बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने सभी को छठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सब एक ऐसे दिव्य अवसर पर जुटे है ,जो भारतीय संस्कृति की  आत्मा को सजीव करता है ।छठ केवल एक पर्व नहीं बल्कि श्रद्धा ,अनुशासन और आत्मशुद्धि का अद्भुत संगम है। छठ उस अनंत परंपरा का प्रतीक है ,जो मानव और प्रकृति के बीच के संतुलन ,आस्था और कृतज्ञता की भावना को सबसे  पवित्र रूप से प्रकट करता है ।
हम आपको बता दे कि सीएमडी की धर्मपत्नी अर्चना अग्रवाल सूर्योपासना का महापर्व छठ पिछले दो दशक से पूरी निष्ठा और पारंपारिक विधि -विधान के करते आ रही है ।इस वर्ष भी अर्चना अग्रवाल धनबाद के कोयला नगर स्थित अपने सरकारी आवास पर श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ छठ पर्व की । कल उदयीमान सूर्य को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय छठ  महापर्व का समापन हो जाएगा ।इस बार पूरा कोयलानगर का भक्तिभाव में डूबा हुआ नजर आया ।
 
कोयलांचल लाइव  डेस्क