Date: 25/12/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पिता पुत्र की हत्या कर शव को फेंका खेत में   
 

10/31/2025 3:27:35 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  by  umesh  tiwary  
 
Aara : भोजपुर जिले में आज अचानक एक बड़ी घटना ने सबको हैरत में डाल दी है। भोजपुर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव में यह सच्ची घटना प्रकाश में आयी है। इस अजीबो गरीब घटना की जांच पुलिस कर रही है। वहीं घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्रमोद महतो और उसका बेटा प्रियांशु महतो अपने काम से लौट रहे थे । उसी दौरान दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उनके शव को गांव के खेत में फेंक कर फरार हो गए। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गयी और पुलिस इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके से दोनों पिता पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है । जहां दोनों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फिल्हाल पुलिस छानबीन में जुट गई है। वहीं राधाचरण शाह ने करवाई की मांग भोजपुर पुलिस से की है।
 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट