Date: 02/11/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आरोप सुप्रिया श्रीनेत की : पीएम मोदी को “ चुनाव में याद आती है पाकिस्तान की ”

10/31/2025 3:27:35 PM IST

37
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  by umesh  tiwary 
 
Gya Jee  : पीएम मोदी को पाकिस्तान की याद केवल चुनाव के समय ही आती है। यह कहना है कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की वह शुक्रवार को गया शहर के सम्राट होटल स्थित कांग्रेस के चुनावी कार्यालय में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री को चुनौती दी कि वे बिहार की चुनावी सभाओं में अपने कामों की उपलब्धियों के आधार पर वोट मांगें, न कि भावनात्मक मुद्दों पर
 
ट्रंप ने 61 बार कहा सीजफायर, पर पीएम मोदी रहें खामोश :
 
कांग्रेस प्रवक्ता ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का उदाहरण देते हुए कहा कि ट्रंप अब तक 61 बार सीजफायर की बात कर चुके हैं लेकिन पीएम मोदी ने कभी यह नहीं कहा कि सीजफायर करवाने में ट्रंप का कोई हाथ नहीं है।
 
अडानी को एक रुपए में दे दी 1000 एकड़ जमीन :
 
श्रीनेत ने बिहार सरकार और केंद्र पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जहां एक तरफ उद्योग लगाने के नाम पर यह कहा जाता है कि बिहार में जमीन नहीं है, वहीं अडानी को सिर्फ एक रुपए में 1000 एकड़ जमीन दे दी जाती है। उन्होंने बिहार की डबल इंजन सरकार को “शून्य रिपोर्ट कार्ड” वाली सरकार बताया।
 
बिहार के लोग आज भी पलायन को मजबूर :
 
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि अगर डबल इंजन सरकार ने सच में बिहार का विकास किया होता, तो त्योहारों के मौसम में बिहारियों को महानगरों से जानवरों की तरह भीड़भरी ट्रेनों में लौटने की नौबत नहीं आती।
 
कभी देश का 27  प्रतिशत चीनी उत्पादन बिहार से होता था :
 
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि “एक समय बिहार देश में चीनी उत्पादन में 27 फीसदी योगदान देता था, जो अब घटकर मात्र 2 फीसदी रह गया है।
 
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट