Date: 25/12/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बाइक सवार तीन युवक आये पिकअप वैन की चपेट में, एक की मौत

12/25/2025 11:53:12 AM IST

45
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur: टाटा मुख्य मार्ग पर तेज गति से जा रहे एक पिकअप वैन ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो अन्य को भी चोटें आई । मिली जानकारी के अनुसार हाकाई गांव निवासी नारायण कर्मकार, टिड़िंगटीपा गांव के देवा सरदार एवं सरमोंदा गांव के शिवा सरदार अपाची बाइक से तिरिलडीह गांव से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान हाता के मोहुलडीह के समीप विपरीत दिशा से टाटा की ओर जा रही पिकअप वैन अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर में नारायण कर्मकार को गंभीर चोटें आईं जिसे अस्पताल में ईलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है जबकि दूसरे युवक को आंशिक चोटे लगी है। तीनों घायलों को स्थानीय नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार कराया गया। इसके बाद नारायण कर्मकार और देवा सरदार की गंभीर स्थिति को देखते हुए पोटका पुलिस ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेज दिया है। घटना के बाद पिकअप वैन का चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केशरी की रिपोर्ट