Date: 03/11/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

करोडो की लागत से सड़क का हुआ मरम्मतीकरण, साल भर में ही खतरों को दे रहा आमंत्रण 

11/2/2025 4:14:31 PM IST

39
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jamshedpur : पोटका सानग्राम पुलिया के बांईं ओर पिछले 4 माह पहले आई बाढ़ के कारण पुलिया के ऊपर से ओवरफ्लो पानी के बहने के कारण मुख्य सड़क 4 फीट पुलिया से सटकर सड़क के बह जाने से 30 फीट लंबी 10 फीट गहरी खाई हो जाने के कारण दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है। वहीँ इस सड़क का मरम्मतिकरण 1 साल पूर्व ही हुआ है। स्थानीय व्यक्ति उज्जवल मंडल, कांग्रेस के जिला सचिव जयराम हांसदा, जिला परिषद सूरज मंडल आदि ने कहा कि चार माह पहले बाढ़ के पानी से सड़क एवं पुलिया के समीप गहरी खाई बन चुकी है और लगातार सड़क का कटाव हो रहा है। सड़क के अंदर पानी घुस जाने से खोल सा बन चुका है। वहीं सड़क पुलिया के समक्ष घुमावदार होने के कारण दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। वहीं सड़क का मरम्मतिकरण ठेकेदार द्वारा 1 साल पूर्व किया गया है। मगर इस सड़क का बाढ़ में कटाव के कारण 4 फीट सड़क कट चुका है। वही 10 फीट गहरी खाई हो गई है साथ ही इस ओर ठेकेदार का ध्यान नहीं जा रहा है। वहीं सभी ने कहा कि जल्द से जल्द इसका मरम्मतिकरण नहीं होता है तो जिले के उपायुक्त को पत्र के माध्यम से सड़क के मरम्मतिकरण एवं गाडवाल बनाने की मांग की जाएगी ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट