Date: 10/01/2026 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शराब विक्रेता के साथ  नयन सोरेन और उसके साथियो ने की पिटाई,CCTV फुटेज ने पिटाई का खोला राज ! 
 

1/9/2026 12:52:39 PM IST

111
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
सरायकेला --झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के  मामा  घर में व्यवसायी इनदिनों  सुरक्षित नहीं है, आये दिनों चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारी से लेकर सरकारी कर्मचारी तक को यहाँ के लोग उन्हे  येनकेन प्रक्रेन डराने धमकाने की बाते अक्सर सुनी जाती रही हे लोग मुख्या मंत्री के रिश्तेदार के नाम अते अपना मुँह बंद कर लेते है। असा ही कुछ मामला चौका थाना के एक सरकारी शराब दुकान में शराब उधर नहीं देने  दुवराजपुर के नयन सोरेन ने दुनकानदार के मात्र 200 रुपये के कारण उलझ पड़े और शराब विक्रेता राम लाल यादव की   पिटाई कर डाली।  रामलाल यादव के अनुसार बिना नम्बर प्लेट  एवं, काला शिशा बेलोनो कार में नयन सोरेन और उनके  तीन चार साथी  खुंटी के शराब दुकान के सामने कार को खड़ा किया, फिर एक फुल बोतल सिगनेचर शराब की  मांग किया, यादव ने दूसरे कर्मचारी से एक बोतल सिगनेचर शराब कार के पास भेजा और  नयन सोरेन ने 1000/रुपया दिया और  200रुपया उधारी रखने की बात कही।इस पर शराब विक्रेता राम लाल यादव यादव उधारी देने से माना किया तो नयन सोरेन और उसके अन्य साथियो ने शराब दुकान का गेट खोल कर अंदर घुसकर रामलाल यादव के साथ  मारपीट किया साथ में दो बोतल शराब सिकनेचर लेकर चल दिया जाते जाते कैश बॉक्स को भी  तोड़ दिया।
इस संबंध में रामलाल यादव ने चौका थाना प्रभारी सोनु कुमार को लिखित सूचना एवं CCTV फुटेज देकर लिखित शिकायत की है 
इधर इस मामले में थाना प्रभारी सोनु कुमार ने  कोयलांचल लाइव को बताया कि लिखीत सूचना एवं CCTV फुटेज  मिला है जिसकी जाँच की जा रही है। 
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट