Date: 06/11/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पहले चरण का मतदान दोपहर 3 बजे तक राज्य में 53.77% हुआ मतदान

11/6/2025 3:53:17 PM IST

30
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Patna : बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण  जिसमें राज्य की 243 सीटों में से 121 पर 3.75 करोड़ से ज़्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है । मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और 45,341 मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे तक चलेगा। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक 53.77% मतदान हुआ, जिसमें सबसे ज़्यादा मतदान बेगूसराय ज़िले (59.82%) में हुआ।
 
पहला चरण का मतदान दोनों गठबंधनों में शामिल छोटी पार्टियों के लिए बेहद अहम मना जा रहा है। भाकपा (माले) जिन 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है,उनमें से 10 इसी चरण में आती हैं, जिनमें से छह सीटें उसके पास हैं। एनडीए में, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने जिन 29 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से 10 पहले चरण में हैं। एनडीए के पास इन 10 सीटों में से सिर्फ़ एक है। लोजपा (रालोद) के सीटों के बंटवारे ने एनडीए के सहयोगियों, खासकर जेडी(यू) में असंतोष पैदा कर दिया था, जिनका तर्क था कि विधानसभा में पार्टी के प्रतिनिधित्व की कमी को देखते हुए पार्टी को सीटें आवंटित करना अनुपातहीन है।
 
इस चरण में कई बड़े नेता मैदान में हैं, जिनमें विपक्ष के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार सरकार में एक दर्जन से ज़्यादा भाजपा और जदयू के मंत्री, जिनमें उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शामिल हैं। युवा लोक गायिका मैथिली ठाकुर (भाजपा-अलीगंज), और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (राजद-छपरा) और रितेश पांडे (जन सुराज पार्टी-करगहर) पहले चरण में चुनाव लड़ रहे हैं। वही अगर बात करे भोजपुर की तो यहाँ निर्दलीय प्र्तयशी सूरजभान सिंह  दोनों गठबंधनों  के प्रतयाशी पर हर बूथ पर इनके ज़्यदा दिखे।  
 
कोयलांचल लाइव डेस्क