Date: 07/11/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

INMOSSA सदस्यों ने लोदना एरिया जीएम से की मुलाकात

11/7/2025 3:39:59 PM IST

27
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash 
 
Jharia : आज इनमोस्सा (INMOSSA)  इंडियन नेशनल माइन ऑफिशल सुपरवाइजरी स्टाफ एसोसिएशन के सदस्यो द्वारा लोदना एरिया जीएम अनिल कुमार सिन्हा से उनके कार्यालय में मुलाकात की गई। जिसमें उनके आगमन के बाद उनका स्वागत किया गया। वहीं सदस्यों ने विस्थापन, प्रदूषण ,एवं भू धसान  संबंधित गंभीर विषय पर भी चर्चा हुई। इस मामले में लोदना जीएम ने अभी कुछ नहीं कहने की बात कही। उन्होंने बताया कि उन्होंने अभी-अभी लोदना एरिया जीएम पद पर पदभार ग्रहण किया है। सारे विषय वस्तुओं पर गंभीर अवलोकन के बाद ही कुछ कह पाएंगे। इस मौके पर इनमौसा के केंद्रीय अध्यक्ष एमपी चौहान, नागेंद्र सिंह, अजीत कुमार सिंह ,सुजीत राम, सहित अन्य केंद्रीय पदाधिकारी, विद्याशंकर तिवारी ,विवेक तिवारी, भीमसेन मोहल्ला, रजनीश कुमार, उपेंद्र सिंह, ललन कुमार , सहित INMOSSA के कई केंद्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे। 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट