Date: 07/11/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धनबाद मंडल में सतर्कता जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन 

11/7/2025 3:39:59 PM IST

29
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash 
 
Dhanbad : आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय धनबाद में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर पी.के.सिन्हा के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक धनबाद अखिलेश मिश्र सहित मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ एक सतर्कता कार्यशाला का आयोजन किया गया |  कार्यशाला के दौरान सतर्कता तथा कार्य निष्पादन में पारदर्शिता के महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई | वरिष्ठ उप महाप्रबंधक ने संबोधित करते हुए बताया कि रेलवे कार्यप्रणाली में नियमों की सही एवं निष्पक्ष व्याख्या अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सलाह दी कि किसी भी प्रकार की गलत व्याख्या या दुर्भावना से प्रेरित निर्णय से बचते हुए सत्यनिष्ठा एवं वस्तुनिष्ठता के साथ कार्य करें | उन्होंने कर्मचारियों की सुदृढ़ सत्यनिष्ठा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, निर्धारित प्रक्रियाओं एवं रेलवे नियमों का पालन करने तथा दैनिक कार्यों में पारदर्शिता अपनाने पर जोर दिया | वरिष्ठ उप महाप्रबंधक द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के दौरान धनबाद मंडल में स्कूली बच्चों  के बीच आयोजित क्विज़, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क