Date: 08/11/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बन्द चानक में भड़की भयानक आग,निकल रहा जहरीला धुआं,आग की लपटें और काले धुवे छू रहे आसमान

11/8/2025 1:49:08 PM IST

48
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara : बाघमारा के बीसीसीएल एरिया-4 अंतर्गत  लकड़का 8 नंबर बन्द चानक में आचनक भयानक आग भड़क गया है।बन्द चानक कतरी नदी किनारे स्थित है।आग लपटे और काले धुवे का गुब्बार काफी ऊची उठ रही है।आस पास घनी आबादी है।आग भड़कने से लोगो मे दहशत का माहौल हो गया है। इन दिनों भूमिगत खदान से उठता जहरीला धुआं ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। क्षेत्र में लगातार धुआं निकलने से आसपास का इलाका धुंध और दुर्गंध से भर गया है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार, पिछले कई दिनों से भूमिगत कोयला परतों में आग सुलग रही है, जिससे काला घना धुआं निकल रहा है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि घरों में धुआं भर जाने से बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है। भूमिगत आग को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा गम्भीरता नही बरतने से लोगो मे नाराजगी है। बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।  अगर आग का दायरा बढ़ा, तो नदी किनारे बसा पूरा इलाका खतरे में पड़ सकता है। ग्रामीण बीसीसीएल अधिकारियों और जिला प्रशासन से तत्काल निरीक्षण कर आग धुआं पर नियंत्रण के उपाय करने की मांग की है।
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ की रिपोर्ट