Date: 08/11/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गिरिराज सिंह ने राहुल-तेजस्वी पर किया जमकर प्रहार,बिहार में एनडीए सरकार का किया दावा

11/8/2025 1:49:08 PM IST

37
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jehanabad : जहानाबाद पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव पर जमकर प्रहार किया और कहा कि इन लोगों के द्वारा आम जनता को तरह-तरह के वादा कर गुमराह किया जा रहा है बिहार की जनता काफी समझदार है इनके झांसे में आने वाले नहीं है उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव एवं मुकेश साहनी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं जो कभी पूरा होने वाला नहीं है राहुल गांधी पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का मानसिक संतुलन खराब हो गया है राहुल गांधी किसी भी मुद्दे पर टिकते नहीं है कुछ दिन तक हो हल्ला करते हैं और बाद में माफी मांग लेते हैं कुछ दिन पहले उन लोगों के द्वारा एसआईआर का मामला को काफी तुल दिया गया जब इलेक्शन आया तो यह मामला टायं टॉंय फिक्स हो गया राहुल गांधी बिहार में आतंकवादियों एवं घुसपैठियों को वोटर बनाकर रखना चाहते हैं ऐसा होने वाला नहीं है बिहार में जो भी घुस पैठिए एवं बांग्लादेशी हैं उन्हें हर हाल में बिहार से बाहर किया जाएगा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में पिछले 10- 12 सालों में जिस तरह से मस्जिद एवं चर्च भारी पैमाने पर बना है वह आने वाले दिनों के लिए बहुत ही खतरनाक है इन मस्जिदों में घुस पैठियों को बना दी जाती है अगर सरकार हम लोगों की बनती है तो उसे  चिन्हित कर बाहर किया जाएगा लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय सिंहा पर किए गए हमले के संबंध में गिरिराज सिंह ने कहा कि जहां वह हमला किया गया है वह राजद का इलाका था और राजद के गुंडो के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है प्रशासन अपना काम कर रही है उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की हवा चल रही है और आने वाले दिनों में एक बार फिर से हम लोगों की सरकार बननी तय है गिरिराज सिंह जहानाबाद जिला मुख्यालय स्थित कोर्ट एरिया में जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के पक्ष में आम लोगों से वोट देने की अपील किया इस मौके पर एनडीए के नेता निरंजन कुमार प्रिंस, शशि रंजन के अलावे लोक उपस्थित थे। 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट