Date: 08/11/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

निफ्ट दिल्ली के विद्यार्थियों की टीम का धनबाद भ्रमण क्राफ्ट क्लस्टर इनिशिएटिव पर ले रहें हैं जायजा 

6/12/2025 5:53:45 PM IST

99
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) दिल्ली के विद्यार्थियों का क्राफ्ट क्लस्टर इनिशिएटिव के तहत दिल्ली के छात्र धनबाद क्लस्टर्स का दौरा धनबाद में कर रहें हैं। यह जानकारी उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन आज अपने कार्यालय कक्ष में दी है। इस दौरान निफ्ट की टीम धनबाद जिला भ्रमण कार्यक्रम के तहत घोंघाबद गांव में बांस से बनने वाले क्राफ्ट, कोराहिर गांव में टेराकोटा क्राफ्ट निर्माण एवं सिंदरी में कढ़ाई, एप्लिक एवं कपड़े सिलाई कार्य को देखा। जिसका मुख्य उद्देश्य फैशन उद्योग के लिए कुशल और रचनात्मक पेशेवरों को तैयार करना है। धनबाद जिला में फैशन शिक्षा, उद्योग से जुड़ाव, रचनात्मकता और नवाचार को विकसित करने, लोगों को आजीविका से जोड़ने समेत अन्य बिंदुओं पर विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार उपायुक्त  के सामने रखें। विद्यार्थियों ने बताया कि धनबाद जिला भ्रमण के दौरान यह पता चला कि यहाँ की महिलाएं प्रतिभा की धनी हैं, यहाँ के बच्चे काफी क्रिएटिंग हैं। इन्हें अगर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी द्वारा वर्कशॉप के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाएगी तो ये और भी बेहतर कार्य कर सकते हैं। उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि आजीविका के क्षेत्र में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के छात्र धनबाद भ्रमण के उपरांत नए नए आईडिया एवं प्लान हमें बताएं। जिला प्रशासन आपके साथ मिलकर धनबाद जिला के आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कर्स के बेहतर आजीविका के लिए बेहतर कार्य करेगी। साथ ही उपायुक्त ने सभी छात्र-छात्राओं को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। मौके पर निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन एवं जिला नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार मौजूद रहें।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क