Date: 14/11/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विधानसभा 2025 मतगणना की तैयारियों का जिला पदाधिकारी एवं एसपी ने किया निरीक्षण

11/13/2025 3:13:45 PM IST

116
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jehanabad :जिला पदाधिकारी, जहानाबाद अलंकृता पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक जहानाबाद विनीत कुमार द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के स्वामी सहजानंद कॉलेज, जहानाबाद (एस. एस. कॉलेज) अवस्थित मतगणना स्थल पर मतगणना कार्य प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान  मतगणना स्थल पर की गई व्यवस्थाओं का उन्होंने बारिकी से जायजा लिया। मतगणना हॉल, स्ट्रॉन्ग रूम, वाहन पार्किंग स्थल, मीडिया सेंटर तथा सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि की स्थिति का निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को  उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा दिनांक 06/10/2025 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जहानाबाद जिला के सभी विधान सभा क्षेत्रों यथा - 216- जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र, 217 घोसी विधानसभा क्षेत्र तथा 218 मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में  दिनांक 14/11/2025 को प्रातः 08.00 बजे से मतगणना एस. एस. कॉलेज, जहानाबाद में किया जाएगा। उक्त अवसर पर एस. एस. कॉलेज, जहानाबाद परिसर के विभिन्न भवनों में विधान सभावार यथा - 216- जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र, 217  विधानसभा क्षेत्र तथा 218 मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र सम्पन्न किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने बताया कि जहानाबाद जिले के सम्पूर्ण शहरी क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर के अंदर सभी पदाधिकारियों /कर्मियों के लिए पहचान पत्र,खान-पान , पेयजल, साफ सफाई, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए । निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेश के आलोक में विधान सभा चुनाव के अवसर पर बैलेट पेपर/पोस्टल बैलेट पेपर एवं ETPBS का मतगणना प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के लिए  भवन आवंटित  किया गया है। प्रत्येक विधान सभावार  बैलेट पेपर/पोस्टल बैलेट पेपर एवं ETPBS का मतगणना कक्ष , सी०सी०टी०वी० मोनेटरिंग के लिए  दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। निर्देश देते हुए उन्होंने बताया कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर मतगणना परिणाम के सफल संचालन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त ECINet (ENCORE) सॉफ्टवेयर पर डाटा इन्ट्री किये जाने का प्रावधान है। उक्त Application के अतिरिक्त NIC, Bihar द्वारा विकसित ई-काउंटिंग सॉफ्टवेयर (लिंक https://elecon.bihar.gov.in/) पर भी मतगणना संबंधी आंकड़ों की प्रविष्टि की जाएगी , इस हेतु सभी मतगणना केन्द्रों पर निर्धारित मतगणना तिथि के पूर्व सम्पूर्ण IT System जैस कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, हाई स्पीड इन्टरनेट आदि की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित की जाए । साथ ही ई-काउंटिंग सॉफ्टवेयर पर मतगणना संबंधी प्रक्रिया से निर्वाची पदाधिकारी एवं उनकी तकनीकी टीम पूर्णतः प्रशिक्षित किया जाए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना कार्य पूरी पारदर्शिता एवं निर्वाचन आयोग के निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप सम्पन्न कराई जाएगी। 
संबंधित पदाधिकारियों को ससमय तैयारियाँ पूर्ण करने तथा मतगणना दिवस पर विधि-व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उक्त निरीक्षण मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति, जिला परिवहन पदाधिकारी अविनाश कुमार, सहायक निदेशक, जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग पूनम कुमारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी पूनम कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट