Date: 18/11/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सड़क पर ही कर दी पति की क्लास सुरु, बेटे ने कहा मां छोड़ दो, अब कोई रिश्ता नहीं...

11/18/2025 4:42:52 PM IST

67
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
 
Edited By – Prashant kumar 
 
 
Jamsedpur :- महिला का आरोप है कि उसका पति न तो कमाता है। उल्टा उसे और उसके बच्चे को गंदी-गंदी गालियाँ देता है। घटना उस समय हुई जब महिला अपनी चाय दुकान पर काम कर रही थी। तभी उसका पति वहाँ पहुँचा और दुकान की कमाई से पैसे मांगने लगा। महिला के विरोध करने पर दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया । जिसके बाद महिला ने बीच सड़क पर ही पति को सबक सिखाने के लिए पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान महिला का बच्चा ने कहा मां छोड़ दो पुलिस आ जाएगी गुस्से में महिला ने पति से किसी भी तरह का रिश्ता न होने की बात भी सार्वजनिक रूप से कह दी।
 
 
 जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट