Date: 20/11/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

देर रात बाजार में आग का तांडव, छह दुकानें राख... 

11/20/2025 12:15:07 PM IST

41
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Prashant kumar 
 
Jamsedpur :- सिदगोड़ा बाजार में बुधवार देर रात भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग देखते ही देखते आधा दर्जन दुकानों और गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया।  इस हादसे में दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार, आशंका है कि किसी असामाजिक तत्व ने दुकानों में आग लगा दी।  रात करीब 12 बजे दुकान से उठती लपटों को देख लोगों ने तुरंत दुकान मालिकों को सूचना दी। घटना की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को भी तुरंत खबर दी गई, लेकिन काफी देर बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। देरी से पहुंचने पर लोगों में आक्रोश देखा गया। तब तक स्थानीय लोग और दुकानदार खुद ही आग बुझाने का प्रयास करते रहे, इस आगजनी की घटना में करीबन  20 लाख से ज्यादा का नुकसान संभावना हैं।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट