Date: 22/11/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 जमीन विवाद पर गोलीबारी-पेट्रोल बम चलाए गए,लोग दहशत में...

11/21/2025 12:25:07 PM IST

59
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Giridih : गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत कारोडीह गांव में  जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान जमकर गोलीबारी और पेट्रोल बम चलाए गए। अचानक हुई घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार और एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि पुलिस पहुंचने से पहले आरोपित मौके से भाग निकले। बाद में पचम्बा थाना पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए। एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उन्हें भी गोली चलने और पेट्रोल बम फेंके जाने की जानकारी मिली थी। इसके बाद जमुआ और पचम्बा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में कई कथित जमीन माफियाओं के नाम सामने आए हैं, जिनमें पचम्बा के सन्नी रायन, जुगनू, सब्बीर और परसाटांड के बिजय वर्मा शामिल बताए जा रहे हैं।
 
गिरिडीह से कोयलांचल लाइव के लिए गोस्वामीनरेश की रिपोर्ट