Date: 22/11/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

युवक का संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका शव, पुलिस जांच में जुटी

11/21/2025 12:25:07 PM IST

43
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jehanabad : जहानाबाद के काको प्रखंड के भेलावर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर हड़ हड़ गांव में सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के ही रितेश कुमार ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही भेलावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।घटना को लेकर परिजनों से जब बात की गई, तो उन्होंने इस मामले में किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इनकार कर दिया। परिजनों का कहना है कि चारों भाई आपस में काफी प्रेम से रहते थे, घर में किसी भी तरह का विवाद नहीं था। उन्होंने बताया कि उन्हें किसी व्यक्ति पर कोई शक या अंदेशा भी नहीं है।परिजन यह भी स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहे हैं कि रितेश ने यह कदम क्यों उठाया। परिवार के लोग फिलहाल सदमे में हैं और कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं दिख रहे हैं। उधर पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू पर जांच कर रही है। प्रशासनिक अधिकारियों का औपचारिक बयान अभी आना बाकी है और फिलहाल पुलिस किसी भी बात की पुष्टि करने से बच रही है।रितेश कुमार मृतक बसंतपुर हड़ हड़ का रहने वाला है यह घटना हत्या या आत्महत्या है इसके बारे में पुलिस गहन जांच कर रही है घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की पड़ताल में लगी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों पर स्पष्टता मिल पाएगी।
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट