Date: 23/11/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुरानी रंजिश में 8वीं के छात्र की गला दबाकर की ह-त्या,आरोपी फरार

11/22/2025 11:41:14 AM IST

48
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुरानी रंजिश में एक 8वीं कक्षा के छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. लड़का अपनी मौसी के घर आया था, जहां आरोपियों ने उसे मार डाला. यहीं डीजे पर डांस करने के दौरान युवक का एक साल पहले कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया था. बताया जा रहा है कि इसी विवाद में आरोपियों ने युवक की हत्या की है. ये मामला ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र से सामने आया है. मृतक की पहचान सूरज नाम के लड़के के रूप में हुई है, जो कक्षा आठ में पढ़ता था. वह फरीद नगर में अपनी मौसी के घर गया था, जहां उसकी हत्या कर दी गई। 
 
सूरज को गंभीर हालात में अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि सूरज की हत्या गला दबाकर की गई है. इस घटना से गुस्साए परिजन और स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुरादाबाद हाईवे जाम करने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस और भाजपा नेताओं ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर फरीद नगर निवासी कलुआ, उसके भाई शेर सिंह, अर्जुन और दो अज्ञात लोगों समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। 
 
डीजे पर डांस के दौरान हुआ था विवाद
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के नगर मोहल्ला वार्ड 22 के रहने वाले रिंकू कश्यप ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा सूरज मुस्लिम इंटर कॉलेज में कक्षा आठ का छात्र था. वह फरीद नगर में अपनी मौसी बबली के घर गया था. मौसी के घर न मिलने पर वह अपने घर वापस आने लगा, लेकिन वापस नहीं लौटा. जब उसे फोन किया गया तो पत्नी सुनीता को बेटे के सरकारी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती होने की जानकारी मिली। 
 
परिजन उसे लेकर पहले काशीपुर, फिर मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. रिंकू का आरोप है कि उसके बेटे की गला दबाकर हत्या की गई है और उसके शरीर पर चोटों के निशान भी हैं. यह हत्या करीब एक साल पहले सूरज की मौसेरी बहन की शादी समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर हुए विवाद के कारण की गई है, जिसका समझौता गांव के प्रधान ने कराया था.
 
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की
रिंकू के अनुसार, समझौते के बावजूद आरोपी युवक उनके बेटे से रंजिश रखते थे और इसी विवाद में उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर और पोस्टमार्टम के बाद जब सूरज का शव घर पहुंचा तो परिजन और मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की. जानकारी मिलते ही कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज परमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. भाजपा नेता शिवेंद्र गुप्ता ने भी पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से बातचीत की. पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिंकू की शिकायत पर फरीदनगर के रहने वाले कलुआ, शेर सिंह, अर्जुन और दो अज्ञात लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क