Date: 14/10/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हंसराज पब्लिक स्कूल के निदेशक ने मकान मालिक को बताया झूठा व बेबुनियाद, बोले- मानहानि का करेंगे दावा

10/8/2025 11:02:05 AM IST

50
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - vikash 
 
Gayaji : हंसराज पब्लिक स्कूल के निदेशक मनीष रुखियार ने मकान मालिक राकेश रंजन सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया है। इस संबंध में मकान मालिक राकेश रंजन के दिए गए बयानों को खारिज करते हुए उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि मकान मालिक राकेश रंजन के द्वारा मेरे ऊपर जो आरोप लगाए हैं, वे झूठा और बेबुनियाद है। 
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
मैं मकान का किराया कई वर्षों से भुगतान कर रहा हूँ, लेकिन मार्च महीने के बाद से मकान मालिक जीएसटी / टीडीएस काटकर भुगतान लेने को वे खुद राजी नहीं हैं। जबकि पूरा उनका बिल्डिंग बिहार सरकार में है। उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। वो मनगढ़ंत आरोप लगाकर मुझे बदनाम कर रहे हैं। मनीष रुखियार ने बताया कि मकान के नीचे फ्लोर का किराया एक लाख 20 हजार है। जिसका टीडीएस काटकर देने की बात कही गई, तभी मकान मालिक को यह बात नागवार गुजरी, जिसके बाद उन्हें हाईकोर्ट से नोटिस भेजकर प्रताड़ित किया गया। इसी कारण उन्होंने मार्च के बाद से किराया देना बंद कर दिया था। हथियार दिखाकर डराने-धमकाने के आरोप को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि एक शिक्षण संस्थान से जुड़े होने के कारण उनकी ऐसी छवि नहीं है। यह आरोप मनगढ़ंत और बिल्कुल निराधार है। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे ऊपर लगाए झूठे आरोप पर वे मकान मालिक राकेश रंजन सिंह के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे। गौरतलब हो कि बीते दिनों स्कूल के मकान मालिक राकेश रंजन सिंह ने मीडिया के सामने आकर मनीष रुखियार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इनमें विद्यालय का तय किराया न चुकाना और पिस्तौल दिखाकर धमकाने जैसे आरोप शामिल थे। एक प्रेस वार्ता कर स्कूल निदेशक मनीष रुखियार ने अपना पक्ष रखते हुए मकान मालिक के सभी आरोप गलत और निराधार बताया है। मैं तय राशि के तहत देते आया हूँ। मेरे नियमानुसार मकान मालिक खुद किराया नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मकान बिहार सरकार में हैं। इसलिए अब किराया कोर्ट में जमा करेंगे।
 
गयाजी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट