Date: 28/11/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

युवा शक्ति को जोड़ने उतरी कांग्रेस,टेलेंट हंट में भाजपा और केंद्र पर तीखे हमला

11/28/2025 1:48:05 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtara : कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे टेलेंट हंट कार्यक्रम के तहत सोमवार को जामताड़ा स्थित स्वास्थ्य मंत्री के आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। कार्यक्रम में जामताड़ा, देवघर और दुमका की जिम्मेदारी संभाल रहीं कार्यक्रम संयोजक शबाना खातून और अवधेश प्रजापति ने प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला। इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। शबाना खातून ने बिहार में हुवे विधानसभा चुनाव के नतीजों से नाखुश दिखी, जिसे लेकर उन्होंने चुनाव आयोग को भाजपा के साथ मिली भगत कर चुनाव के नतीजे घोषित किया। वही सह संयोजक अवधेश प्रजापति ने कहा कि ।टेलेंट हंट कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को राजनीति की मुख्यधारा में जोड़ना, उनकी प्रतिभा को पहचान देना और संगठन को नए नेतृत्व से मजबूत करना है। नेताओं ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और केंद्र सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त है, वहीं भाजपा जन मुद्दों से भटकाने की राजनीति कर रही है। कांग्रेस का यह अभियान युवाओं को आगे लाकर देश में सकारात्मक बदलाव लाएगा। जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट