Date: 28/11/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धनबाद दौरे पर कोल सचिव,टाउनशिप विकास और रोजगार योजनाओं का किया निरीक्षण

11/28/2025 3:29:53 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jharia :भारत सरकार के कोल सचिव विक्रम देव दत्त दो दिवसीय दौरा पर धनबाद पहुंचे आज बेलगाड़ियां टाउनशिप में चल रहे विकास योजना का जायजा लिया इसके साथ ही कोल सचिव ने बेलगाड़ियां टाउनशिप में पुलिस स्टेशन और JRDA ऑफिस का उद्घाटन किया साथ दर्जनों बेरोजगार युवकों को ई रिक्शा दिया वही कोल सचिव ने बेलगाड़ियां टाउनशिप में चल रहे विकास योजना को योजना की जानकारी दी और विस्थापितों से बातचीत किया और उनकी समस्या सुनी वही कोल सचिव विक्रम देव दत्त के साथ कोल मंत्रालय के एडिशनल सचिव सह कोल इंडिया के चेयरमैन पहुंचे वही बीसीसीएल के सीएमडी और उपायुक्त आदित्य रंजन और JRDA के अधिकारी महजूद रहे वही कोयला सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार बेलगाड़ियां को मॉडल टाउनशिप बनाने के लिए प्रतिबद्ध है यहां पर रह रहे विस्थापित परिवारों को सुविधा मिले इसके लिए धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन विशेष नजर रखे हुए है वही यहां पर लोगो को रोजगार से जोड़ने के लिए कई तरह की योजना चला रही है। वही धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि बेलगाड़ियां टाउनशिप में रह रहे विस्थापित परिवार जो अब तक लीज में रह रहे थे अब उन सभी परिवारों को उस फ्लैट का मालिकाना हक देने जा रही है बैलगाड़ियां में बड़ा अस्पताल आंगनवाड़ी केंद स्कूल सड़क लाइट से बुनियादी सुविधा जल्द मिलने जा रही है और बेलगाड़ियां टाउनशिप को एक विश्व स्तरीय टाउनशिप बनने जा रही है। दौरे के दौरान बीसीसीएल के सीएमडी, एसडीएम, जेआरडीए के डीएन महापत्रा, सलाहकार, संजय कुमार चीफ मैनेजर, योगेन्द्र बिरौली, अजय भारतीय, दिवाकर कुमार, किसलेकांत, शेखर कुमार, मन्नू कुमार शर्मा, आजाद हुसैन, अजय राम, उपेन्द्र सिंह और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरे को धनबाद में पुनर्वास और विकास कार्यों में तेजी लाने की दिशा में एक बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है। झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम् पांडेय की रिपोर्ट