Date: 05/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

उपायुक्त व एसएसपी नया पुलिस टाउन आउट पोस्ट का किया उद्घाटन

12/4/2025 12:00:18 PM IST

45
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :  बलियापुर अंचल स्थित बैलगाड़िया टाउनशिप में धनबाद पुलिस के नवनिर्मित टाउन आउट पोस्ट (टीओपी) का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन उपायुक्त श्री आदित्य रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर स्थानीय नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही। बैलगाड़िया टाउनशिप को अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले विस्थापित लोगों के लिए पूर्णवास नीति के तहत विकसित किया जा रहा है। उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने जानकारी दी कि टाउनशिप के चौथे चरण का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा अब तक 24 परिवारों को नए आवास आवंटित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही चौथे चरण के तहत सभी पात्र परिवारों का पुनर्वास कर दिया जाएगा, जिसके बाद पांचवे चरण के निर्माण की शुरुआत की जाएगी। नवनिर्मित टीओपी के शुभारंभ के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए एसएसपी श्री प्रभात कुमार ने कहा कि इस टीओपी के संचालन में आने से अब स्थानीय निवासियों को पुलिस कार्यों के लिए दस किलोमीटर दूर बलियापुर थाना नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस टीओपी को "पुलिस आपके द्वार" की तर्ज पर विकसित किया गया है, जहां नागरिकों को पुलिस से संबंधित सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल सकेंगी और उनकी शिकायतों का त्वरित निवारण भी संभव होगा। एसएसपी महोदय ने बताया कि टीओपी पर चौबीसों घंटे पुलिस पदाधिकारी और जवानों की तैनाती रहेगी, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और समय पर उनकी शिकायतों का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस की मौजूदगी से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल और मजबूत होगा व अपराध पर भी पूरी तरीके से नियंत्रण रहेगा। यहाँ रहने वाले लोगों से अपिल करते हुए एसएसपी महोदय नें कहा कि आमजनों की सुरक्षा के लिए पुलिस तत्पर है लेकिन यहाँ की व्यवस्था और संपत्ति की देखरेख करने की सामूहिक जिम्मेवारी का निर्वहन सभी को मिलकर करना होगा। इस दौरान उपायुक्त महोदय ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से टाउनशिप में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर कार्य किया जा रहा है। पानी, सड़क, बिजली, शिक्षा, पुलिस व्यवस्था सहित सभी आवश्यक सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टाउनशिप के पूर्ण विकास के लिए कई नई योजनाएं जल्द लागू होंगी और प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि यहां रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। डीसी ने भरोसा दिलाया कि इस टाउनशीप को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा जहाँ सभी तरह की सुविधाएं मौजद रहेगी। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया तथा उम्मीद जताई कि इस टीओपी की स्थापना से क्षेत्र में सुरक्षा और सुविधा दोनों में सकारात्मक बदलाव आएगा।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क