Date: 05/12/2025 Friday
ABOUT US
ADVERTISE WITH US
Contact Us
Koylanchal Live
बड़ी खबरें
देश प्रदेश
राज्य
MUMBAI
महाराष्ट्र
राजस्थान
गुजरात
उत्तराखंड
पश्चिम बंगाल
तमिलनाडु
ओडिशा
पंजाब
झारखण्ड
उत्तर प्रदेश
जम्मू कश्मीर
दिल्ली
आंध्र प्रदेश
बिहार
छत्तीसगढ़
MADHYA PRADESH
HIMACHAL PARADESH
राजधानी
रांची
पटना
लखनऊ
राजनीति
अपराध जगत
स्पोर्ट्स
वर्ल्ड न्यूज़
बिज़नेस
इंटरटेनमेंट
कोयलांचल लाइव TV
फोटो गैलरी
जहरीली गैस से दो महिलाओं की मौत, ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम
12/4/2025 12:00:18 PM IST
46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :
शहर के केंदुआडीह थाना क्षेत्र में जहरीली गैस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। गैस के प्रभाव से दो महिलाओं की मौत के बाद पूरे इलाके में तनाव और भय का माहौल है। बीती देर शाम प्रियंका देवी की मौत हुई थी, वहीं आज ललिता देवी ने भी दम तोड़ दिया। लगातार हो रही इन मौतों ने स्थानीय लोगों के गुस्से को उबाल पर ला दिया है। हालांकि दोनों महिलाओं की मौत किस कारण से हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। इसके विरोध में ग्रामीणों ने धनबाद,रांची मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया। सड़क पर टायर जलाकर लोगों ने जिला प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नाराज़गी जताई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उन्हें सुरक्षित पुनर्वास नहीं दिया जाता और जहरीली गैस के स्रोत को चिह्नित कर बंद नहीं किया जाता, तब तक वे जाम नहीं हटाएंगे। खबर लिखे जाने तक जाम की स्थिति बनी हुई थी। वहीं स्थानीय निवासी प्रदीप कुमार ठाकुर ने बताया कि महिला रोज की तरह सोई हुई थी,अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और मुंह से झाग निकलने लगा। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बताया कि मौत गैस के असर और सांस रुकने से हुई है। उनके अनुसार अब तक दो महिलाओं की जान जा चुकी है और लगभग 15–20 लोग बीमार हैं। उन्होंने कहा कि यदि गैस रिसाव बंद नहीं हुआ तो और भी लोगों की जान जा सकती है। उनकी मांग है कि उचित मुआवजा दिया जाए और सुरक्षित जगह पर पुनर्वास की व्यवस्था की जाए।
वहीं स्थानीय शेख मोहम्मद ने बताया कि प्रशासन सिर्फ नोटिस देकर लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने को कह रहा है, लेकिन कोई ठोस व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई गई। गैस पूरे इलाके में फैल चुकी है, जिससे लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्षों से सिर्फ नोटिस मिलता रहा है, लेकिन अब तक कोई वैकल्पिक जगह नहीं दी गई है। पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने भी प्रबंधन पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल ने कई जगह नोटिस तो दिया,लेकिन रहने के लिए उचित विकल्प नहीं दिया। उन्होंने कहा कि डीजीएमएस, सीआईएमएफआर और आईएसएम जैसे बड़े संस्थान यहां मौजूद हैं,ऐसे में तुरंत बैठक कर समाधान निकाला जाना चाहिए, क्योंकि दो मौतें हो चुकी हैं और कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं। स्थानीय लोगों में दहशत इतनी है कि कई परिवार घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर शरण ले रहे हैं। बीसीसीएल की टीम लगातार माइक से घोषणा कर लोगों को स्थानांतरण की अपील कर रही है। गैस का असर केंदुआडीह के राजपूत बस्ती, मस्जिद मोहल्ला, ऑफिसर कॉलोनी सहित करीब 10 हजार की आबादी वाले इलाके में देखा जा रहा है। लगातार फैल रही दुर्गंध और गैस रिसाव ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब तक स्थायी समाधान नहीं निकलेगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
कोयलांचल लाइव डेस्क
Disclaimer:
Tags:
0 comments. Be the first to comment.
सम्बंधित खबरें
#
चलंत लोक अदालत वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
#
केंद्र सरकार ने बाल विवाह समाप्ति हेतु 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान किया शुरू
#
उपायुक्त व एसएसपी नया पुलिस टाउन आउट पोस्ट का किया उद्घाटन
#
विद्यालय में बच्चों से अंडा वापस लेने पर प्रधानाचार्य पर निलंबन कार्रवाई
#
लीज खत्म होने के बावजूद अवैध पत्थर खदान चालू,खनन विभाग की मिलीभगत
ट्रेंडिंग न्यूज़
#
सूचना एवं जन संपर्क विभाग की लूटी गई प्रचार प्रसार वाहन 8 घंटे मेँ हुई बरामद, साहब का हो रहा जयजयकार
#
सोनें -का-चेन छीनकर भागे बाइक सवार अपराधी, पीड़ित ने की थाने में लिखित शिकायत
#
दस्ताने इंडिया : घटक दलों के बीच कलह कहीं महागठबंधन पर भारी न पड़ जाय
#
पुलिस अधीक्षक सरायकेला ने की मासिक अपराध गोष्ठी सहित विधि व्यवस्था संधारण पर विमर्श
#
79 वर्ष पुरानी परंपरा से चित्रगुप्त पूजा का निर्वहन पूरे उत्साह से कर रही है धनबाद माडा क्लब