Date: 11/12/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लापता युवक की मौत पर उलीडीह में बवाल, महिलाएं बोलीं

12/5/2025 11:34:33 AM IST

62
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : जमशेदपुर उलीडीह थाना क्षेत्र निवासी प्रदीप साहू का शव आज सुबह स्वर्णरेखा नदी घाट पर तैरता हुआ मिला,प्रदीप विगत चार दिनों से लापता था,और अब उसका शव बरामद होने के बाद उनके परिजनों एवं स्थानीय निवासियों का आक्रोश फूट पड़ा हैँ, लोगों ने इसके खिलाफ उलीडीह थाने का घेराव करते हुए मुख्य सड़क पर जामकर जोरदार प्रदर्शन किया,इसमें खासकर महिलाएं शामिल थी, महिलाओं का स्पस्ट कहना है की क्षेत्र में नशा का कारोबार जोर शोर से चलता है और ये हत्या भी उसी का असर है, उन्होने कहा की तमाम नशेड़ियों का अड्डा बस्ती एवं नदी किनारे का इलाका बन गया है, इलाके में पुलिस में कभी कबार गस्ती करती है लेकिन नशेड़ी कई तरह के छोटे बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट