Date: 06/12/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हाईवा अनियंत्रित होकर चाय दुकान में घुसा, ड्राइवर-खलासी गंभीर रूप से घायल

12/5/2025 4:12:55 PM IST

51
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर में उस समय एक बड़ा हादसा होते से बच गया आज तड़के सुबह एक अनियंत्रित हाईवा सड़क किनारे एक चाय दुकान में घुसते हुए पूरे दुकान को ध्वस्त कर दिया । जबकि  उस समय चाय दुकान पे कई लोग चाय पी रहे थे । इस हादसा में हाईवा के ड्राइवर और खलासी को काफी गंभीर चोटे आई । जिसे इलाज के एम.एन भागलपुर भेज दिया गया। पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज देवघर मुख्य मार्ग के चंदपुरा के पास की जहां आज तड़के सुबह जमुई के तरफ से आ रही हाईवा ने पहले सड़क किनारे खड़ा एक ट्रक को जोड़दार धक्का मार दिया । जिस कारण हाईवा अनियंत्रित होते हुए सड़क किनारे एक चाय की दुकान जहां तत्काल कुछ लोग चाय पी रहे थे उस चाय की दुकान में घुसते हुए पूरे चाय की दुकान को ध्वस्त कर कर दिया। इस हादसे में चाय दुकानदार और चाय पी रहे लोग तो बाल-बाल बच गए पर हाईवा का ड्राइवर और खलासी गंभीर रूस घायल होंगे । इस हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गई । इस हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 पुलिस वहां और स्थानीय लोगों ने हाइवे के अंदर फंसे घायल ड्राइवर और खलासी को काफी मशक्कत के बाद निकाल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था जिस तरह से घटना घटा उस समय हाईवा काफी रफ्तार और या तो ड्राइवर को उस समय नींद की झपकी आ गई होगी जिसके कारण एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया पर इस घटना में ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए । वहीं घटना के बाद पुलिस के द्वारा घायलों को अस्पताल भेज हाइवे को जप्त कर लिया गया है । 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट