Date: 06/12/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ठगी के पैसे को साइबर पुलिस ने करवाया वापस ,साइबर पुलिस की हो रही जय जय कार

12/6/2025 8:44:18 AM IST

24
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : - मुंगेर साइबर थाना लगातार साइबर ठगी के शिकार पीड़ितों के फंसे पैसों को वापस करवा रही है । ताजा मामला में एक पीड़ित को 25 हजार रुपया वापस कराने का मामला सामने आया है जिसको लेकर स्थानीय पुलिस की बहाबाही हो रही है। 
 सरकार और स्थानीय प्रशासन के लाख जागरूकता फैलाए जाने के बाद भी लोग साइबर ठगी के शिकार हो जाते है । और अपनी जीवनी की गाढ़ी कमाई खो देते है ।ऐसे में इस पीड़ितों का मददगार बन कर हमेश  सामने आता है साइबर थाना । जहां पीड़ितों के द्वारा से समय पर 1930 पर कॉल किए जाने के बाद न सिर्फ संबंधित अकाउंट के पैसे को होल्ड करवा देता है बल्कि पीड़ित व्यक्ति को पैसे वापस करवाने को ले भी प्रयास करता है । ताजा मामला में मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र के मासूमगंज निवासी सोहन पोद्दार ने जब किसी को 25 हजार रुपया ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रहा था एक नम्बर गलत हो जाने के कारण किसी सीतामढ़ी के मोनू कुमार के पास चला गया । इसके बाद जब उसने मोनू से अपना पैसा मांगा तो कई दिनों तक देने में आना कानी करता रहा । जिसके बाद पीड़ित ने सबसे पहले 1930 पे कॉल कर मोनू के खाते को होल्ड करवाया और उसके बाद साइबर थाना मुंगेर में इस मामले को ले आवेदन दिया । जिसके बाद साइबर थाना के प्रयास से मोनू ने सोहन पोद्दार को ऑनलाइन 25 हजार रुपए लौटाया । ये तो एक वाक्य है इससे पहले भी साइबर थाना ने 6 लाख से लेकर 1 लाख तक के रुपए को वापस करवाया है । सोहन ने पैसे मिलने के बाद बताया कि साइबर थाना के कारण आज उसके पैसे वापस हो पाए है।  साथ ही कहा कि अन्य लोग भी जब किसी को ऑनलाइन पैसे भेजे तो सभी कुछ देख दाख कर भेज ताकि वे किसी साइबर ठगी का शिकार न हो । 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तिहाज खान की रिपोर्ट