Date: 06/12/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चोरो ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया

12/6/2025 1:36:26 PM IST

4
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur :जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत मैडोना कॉम्प्लेक्स के बैकुंठ अपार्टमेंट निवासी प्रवीण गोयल के घर के दरबाजे के ताला काट कर चोरो ने लगभग 18 से 20 लाख के गहने पर हाथ साफ किया। फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है। बैकुंठ अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले निवासी प्रवीण गोयल अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुबह फ्लैट से अन्य फ्लैट में चले जाते है जहां रात के वक्त सिर्फ सोने के लिए तीसरे तल्ले वाले फ्लैट में आते है,शुक्रवार की सुबह पीड़ित परिवार के सदस्य हर रोज़ की तरह अपने एक तल्ले वाले फ्लैट में चले गए जब रात के वक्त तीसरे तल्ले वाले फ्लैट में सोने आये तो देखा कि घर के बाहर ताला गायब है बाहर दरवाजे पर सीट्किनी लगी है अंदर आकर देखने पर उन्होंने पाया कि घर के अंदर ताला कटा पड़ा है और कमरे के अंदर कबाड से लगभग 18 से 20 लाख के जेवरात गायब है सारे सामान बिखरे पड़े है देर न करते हुए इस संबंध में उन्होंने जुगसलाई पुलिस को सूचना दी जहाँ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए जमशेदपुर से विनोद केसरी की रिपोर्ट