Date: 07/12/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 महेश गौड़ के घर हुई चोरी मामले में पुलिस ने चार को दबोचा ,चोरी के गहने के साथ इतने सामान बरामद 

12/6/2025 5:07:57 PM IST

31
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
jamshedpur  :एमजीएम थाना अंतर्गत गत 30 नवम्बर के मध्यरात्रि में  पोखारी निवासी महेश गौड़ नामक व्यक्ति के घर हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा क्र लिया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगो को गिरफ्तार किया है। घटना के बारे में बताया जाता है है की घटना के वक्त महेश गौड़ अपने पुरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने  बहार गए थे।इसी बिच चोरो ने घर पर लगा ताला देख चोरों ने ताला तोड़कर  लगभग 15-16 लाख के जेवरों की चोरी घटना को अंजाम दिया थ। इस मामले को लेकर एसएसपी के निर्देश पर एक टीम गठित हुई थी जिसका उद्भेदन करते हुए पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार किया है।इसा मामले को लेकर  जमशेदपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने कहा की घटना की सूचना मिलते है पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर छापेमारी शुरू की, तफ्तीश के दौरान पुलिस ने सुन्दर कुजूर, रोहित गोप, मनीष राय और विक्की सिंह को गिरफ्तार किया, इनके पास से पुलिस ने चोरी के आभूषणों के साथ कई और सामानो को भी बरामद किया हैँ, गिरफ्त में आये अपराधियों में सुन्दर कुजूर, मनीष राय और विक्की सिंह का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। 
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट