Date: 07/12/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दुबई नौकरी के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, एयरपोर्ट पर फिर क्या हुआ 

12/7/2025 1:03:45 PM IST

15
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के सोनपुर थाना इलाके का रहने वाला एक युवक ठगी का शिकार हो गया, जिससे कुछ लोगों ने 2 लाख से ज्यादा रुपये ठग लिए. उन्होंने युवक को दुबई में नौकरी लगवाने और अच्छी कमाई का लालच दिया और 2,54,000 रुपये ठग लिए. इसके बाद पीड़ित ने थाने में पहुंचकर चारों ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और आपबीती बताई। 
 
जानकारी के मुताबिक सोनपुर थाना इलाके के रहने वाले फरमान ने शिकायत में बताया कि 2022 में बदायूं जिले के रहने वाला मुनीर अपने भाई जफर, फरहान और मोहन उसके गांव में आकर गौस मोहम्मद के घर पर रुके थे. इस दौरान आरोपियों ने उससे जान पहचान बना ली. आरोपियों ने फरमान और उसके चचेरे भाई आसिफ अली को दुबई भेजने के लिए 6 लाख रुपये मांगे. इसके साथ ही फरहान ने शिकायत में बताया कि 15 जुलाई 2023 को जफर ने 40000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए, जिसके बाद 11 नवंबर 2023 तक टिकट और वीजा दिलाने के लिए 2,54000 ले लिए गए। 
 
नकली टिकट और वीजा बनाकर की धोखाधड़ी
आरोपियों ने पीड़ित को दुबई का एक टिकट भी दिया था. वह अपने चचेरे भाई के साथ टिकट लेकर जब दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा. फिर टिकट और वीजा एयरपोर्ट पर सत्यापन के लिए दिया गया तो पता चला कि दोनों चीज फर्जी हैं. दोनों भाई वापस आ गए और उन्होंने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी देने लगे. अब पुलिस ने इस पूरे मामले में केस दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मुरादाबाद पुलिस के अनुसार मामले में जांच की जा रही है जो भी तथ्य जांच में सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
 
मुरादाबाद मंडल में आए दिन इस तरह ठगी के मामले सामने आ रहे हैं, जहां पर एक विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर भोले भाले नौजवानों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की जा रही है. कुछ दिन पहले भी इस तरीके के कई मामले मुरादाबाद मंडल के थानों में दर्ज किए गए हैं. मुरादाबाद पुलिस ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में ला रही है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क