Date: 08/12/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नशेड़ी चालक के विरुद्ध पुलिस का चला विशेष अभियान,1413 वाहनों की हुई जांच, दर्जनों वाहन जब्त

12/7/2025 10:35:12 PM IST

59
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad: सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने आज देर रात बड़ी कार्रवाई की। वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।इस अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 1413 वाहनों की जांच की, जिनमें 955 दोपहिया और 458 चारपहिया वाहन शामिल थे। ब्रेथ एनालाइजर की मदद से चालकों की शराब सेवन की जांच की गई। साथ ही वाहनों की तलाशी, कागजातों की जांच और वाहन चालकों एवं यात्रियों की पहचान भी सत्यापित की गई। जाँच के क्रम में नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़े गए नशेड़ी चालक के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त कर थाना लाया। वहीं, कई वाहनों के कागजात अधूरे या अनुपलब्ध होने पर उनका चालान भी काटा गया।
इस मामले पर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि धनबाद पुलिस का लक्ष्य सड़क हादसों को रोकना और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है। नशे में वाहन चलाना एक गंभीर अपराध है और इस तरह के विशेष अभियान आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील किया की वे नशे में वाहन न चलाएँ और ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए अपने भी सुरक्षित रहे और दूसरे को भी सुरक्षित रखें ।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क