Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाईक सवार की हुई मौत

12/8/2025 6:17:58 PM IST

43
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara : नेशनल हाईवे आरा-मोहनिया पथ पर  जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अधेड़ को टक्कर मार दी। हादसे में बाईक सवार की  घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना एवं परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके पश्चात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पूर्व मोहल्ला वार्ड नंबर-17 निवासी नलिनी रंजन मिश्रा के 58 वर्षीय पुत्र प्रियरंजन मिश्रा है। वह एमआर काम करते थे। इधर, मृतकके रिश्ते में लगने वाले दादा अंजनीकांत मिश्रा ने बताया कि वह रोज की तरह सोमवार की सुबह वह अपनी ड्यूटी के लिए (एमआर) के लिए निकले थे, सोमवार की दोपहर जब वह काम कर आरा से वापस बाइक द्वारा गांव लौट रहे थे। उसी दौरान दुल्हीनगंज ओवरब्रिज पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर थे। उनके परिवार में पत्नी रंजू मिश्रा व दो पुत्री रिसिजा मिश्रा, रक्षिता मिश्रा एवं एक पुत्र आदित्य मिश्रा है। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया। घटना के बाद मृतक की पत्नी रंजू मिश्रा एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए आरा से आशुतोष की रिपोर्ट