Date: 10/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार दुर्घटनाग्रस्त,तीन लोग फरार

12/10/2025 1:30:11 PM IST

33
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanabad : अहले सुबह एक स्विफ्ट डिजायर कार जिसपर प्रेस का बोर्ड लगा हुआ था धनसार की ओर से झरिया रोड में चालक द्वारा काफी तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाया जा रहा था। बैंकमोड पुलिस द्वारा गाड़ी की संदिग्ध स्थिति को देखते हुए जब इसे रुकने का इसारा किया गया तब चालक द्वारा पुलिस को चकमा देकर और तेजी से गाड़ी को भगाया जाने लगा । भागने के क्रम में उक्त कार श्रीराम प्लाजा के पास डिभाईडर से टकरा गया  और उसमें सवार तीन व्यक्ति गाडी छोड़कर भाग गए। पुलिस द्वारा गाड़ी की तलासी लेने पर उसमें एक गाय और दो बछड़ा लोड पाया गया । उक्त गाड़ी एवं पशु को बैंकमोड थाना लाया गया है। इस संबंध में सुसंगत धाराओ के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क