Date: 13/01/2026 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

'लहेरियाकट बाइक' चलाने पर 3 माह के लिए लाइसेंस सस्पेंड!

12/16/2025 6:49:10 PM IST

69
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger: रैश ड्राइविंग पर लगाम कसने के लिए परिवहन विभाग ने जिले में सख्त अभियान शुरू किया है। लहेरियाकट, ओवरस्पीड और बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों पर अब कड़ी कार्रवाई की जा रही है। विभागीय सचिव के आदेश के आलोक में चल रहे इस अभियान के तहत रैश ड्राइविंग करते पकड़े जाने पर बाइक चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित किया जा रहा है। वहीं, दोबारा रैश ड्राइविंग करते पाए जाने पर लाइसेंस रद्द करने का प्रावधान लागू है। जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटर यान निरीक्षक और मोबाइल दारोगा की कुल 8 टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर जांच अभियान चलाया। 25 नवंबर से जारी अभियान में अब तक 27 बाइक चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं। इनमें 17 लाइसेंस जिला परिवहन पदाधिकारी और 10 लाइसेंस मोटर यान निरीक्षक द्वारा निलंबित किए गए। वहीं, चार चक्का चालकों को दोबारा रैश ड्राइविंग करते पकड़े जाने पर तीन के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। जांच के दौरान कई बार रैश ड्राइविंग करने वाले चालक ओवरस्पीड में मौके से फरार हो जाते हैं। ऐसे मामलों में परिवहन विभाग की टीम बाइक की नंबर प्लेट की फोटो खींचकर बाइक मालिक को नोटिस भेज रही है और लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। मोटर यान निरीक्षक मो. जमीर ने बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले 10 बाइक चालकों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं।जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार अलबेला ने कहा कि रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ जिले में सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है। पहली बार पकड़े जाने पर लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित किया जा रहा है, जबकि हिदायत के बाद भी दोबारा रैश ड्राइविंग करने वालों का लाइसेंस रद्द किया जा रहा है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट