Date: 17/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अंतर महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता 2025-26 का हुआ आगाज 

12/17/2025 2:28:51 PM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत महाराजा कालेज में मंगलवार से शुरू अंतर महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता 2025-26 का आगाज हुआ। टूर्नामेंट में भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले के 24 कालेजों की टीम ने भाग लिया। चार कालेज की टीम मार्च पास्ट के बाद पहुंची, इसलिए उसको 18 दिसंबर चलने वाले खेल-कूद मीट 2025-26 में अपना दमखम दिखाया। पहले दिन महिला एवं पुरुष वर्ग के 800 मीटर एवं 10,000 मीटर की दौड़, शोर्टपुट और डिस्कस थ्रो में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्या प्रो कनक लता कुमारी और संचालन सूची स्नेहा ने किया। उद्घाटन मुख्य अतिथि वीर कुंवर विश्वविद्यालय के कुलपति डा शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने किया। उन्होंने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कालेजों की कम सहभागिता पर नाराजगी जताई। मार्च पास्ट तक खेल-कूद में शामिल नहीं होने वाले टीम को प्रतियोगिता से बाहर करने का निर्देश दिया।
 
कोयलांचल लाइव के लिए आरा से आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट