Date: 19/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कोर्ट ने कुर्की का सुनाया फैसला, शाहिद अंसारी के घर पहुंची पुलिस 

12/17/2025 2:28:51 PM IST

50
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Giridih : बिरनी थाना क्षेत्र भलुवा बिसनपुर गांव में गत 7 जून 2019 को स्व जफीर मिया के पुत्र कलीम अंसारी नामक व्यक्ति की जमीन विवाद में हत्या कर दी गई थी। जिसका मामला कांड संख्या 90/2019 बिरनी थाना में दर्ज हुआ था, जिसमे नासिर मियां, शाहिद अहमद उर्फ गोल्डन, गुलाम रसूल, अहमद राजा, जुबेदा खातून, सहाना खातून, अलाऊद्दीन अंसारी समेत कुल 7 लोगों अभियुक्त बनाया गया था । वही अहमद राजा कस्टडी में है और शाहिद अंसारी उर्फ गोल्डन के साथ गुलाम रसूल फरार चल रहे है। इधर इस मामले पर कोर्ट ने संज्ञान लिया। कोर्ट ने कहा की इन लोगो ने अब तक आत्म समर्पण यानी स्लेंडर नहीं किया , इसलिए कोर्ट अब कुर्की जब्ती का फैसला सुनती है। आपको बता दे की कोर्ट ने चार लोगों को बेल दे दिया है और बाकी 2 फरार अभ्युक्तो के घर पर कुर्की की गई। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए गिरिडीह से नरेश की रिपोर्ट