Date: 17/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रेलवे फुटओवर ब्रिज का काम हुआ शुरू, लोगो में ख़ुशी 
 

12/17/2025 2:28:51 PM IST

63
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara: पूर्व मध्य रेलवे के आरा जक्शन के पूर्वी रेलवे गुमटी पर बहुप्रतीक्षित फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य आज से शुरू हो गया, जहां तेजी से चल रहा है, जो नए  साल के शुरुआत में उद्घाटन होनी है, ऐसी खबर सुनते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, ऐसी संभावना जताई जा रही है, आगामी जनवरी 4 जनवरी 2026 को इसका उद्घाटन होने की संभावना है, जिससे स्थानीय लोगों को वर्षों से चली आ रही आवागमन की समस्या से निजात मिलेगी, फुटओवर ब्रिज को लेकर आरा सांसद दानापुर डीआरएम से मिले थे । बता दे कि यह काम 2021 में शुरू हुआ था और कई बार इसमें देरी हुई है। स्थानीय सांसद सुदामा प्रसाद ने डीआरएम से मिलकर काम की प्रगति की जानकारी ली और जल्द पूरा करने पर जोर दिया था ,जिसके बाद यह समय-सीमा तय हुई है। बताते चले की निर्माण कार्य 2021 में शुरू हुआ था। रेलवे अधिकारियों ने बड़े ब्रिज का निर्माण हुआ था, उसके बाद से पूर्वी गुमटी को सिल कर दिया गया था, जिससे गुढ़ाना रोड हसनपुरा जैसे क्षेत्र के लोगों का आना जाना कष्ट मय हो गया था, इस क्षेत्र के लोग दो से तीन किलोमीटर की दूरी तय करके आते और जाते थे, बता दे कि  निर्माण कार्य 2021 में शुरू हुआ था, लेकिन धीमी गति और ठहराव के कारण विलंब हुआ।आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने इस मुद्दे को संसद  भवन में भीड़ उठाया था ,और अधिकारियों से मिलकर काम में तेजी लाने का निर्देश दिया।  रेलवे अधिकारी बताते हैं कि ब्रिज की लंबाई 62 मीटर और रैंप की लंबाई 132 मीटर होगी, और इसे 2.5 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है।
 
कोयलांचल लाइव के लिए आरा से आशुतोष की रिपोर्ट