Date: 19/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद चोर, आमटाल मोड़ पर तीन दुकानों में चोरी
 

12/18/2025 4:57:44 PM IST

33
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : बलियापुर थाना क्षेत्र के आमटाल मोड़ पर बीती रात चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने ज्वेलर्स सहित दो हार्डवेयर दुकानों का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और नगदी व कीमती सामान चुरा कर फरार हो गए। इस घटना में कुल मिलाकर 50 हजार रुपये से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने परी ज्वेलर्स दुकान से चांदी का सिक्का, चांदी की पायल,चांदी की चेन सहित अन्य चांदी के आभूषण चुरा लिए, जिसकी कीमत करीब 40 से 45 हजार रुपये आंकी गई है। वहीं पास की दो हार्डवेयर दुकानों से चोरों ने गल्ले में रखे करीब 4 से 5 हजार रुपये नकद निकाल लिए। चोरी की यह पूरी वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दो चोर रात के समय आमटाल मोड़ पर पहुंचते हैं, शटर तोड़कर बेखौफ अंदाज में दुकानों के अंदर घुसते हैं और चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। फुटेज सामने आने के बाद क्षेत्र के दुकानदारों में दहशत और आक्रोश का माहौल है। सुबह जब स्थानीय लोगों ने दुकानों का शटर टूटा देखा तो दुकानदार मालिकों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो शटर टूटा और अंदर से सामान व नगदी गायब देख उनके होश उड़ गए। इसके बाद तुरंत बलियापुर थाना को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बिलगाड़िया टीओपी से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क