Date: 19/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ज्वेलरी दुकानदार बना साइबर ठगो का शिकार, थाने में शिकायत दर्ज 

12/18/2025 6:50:29 PM IST

21
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad :जहानाबाद में इन दिनों साइबर ठगों का बोलवाला है लगातार साइबर ठग किसी न किसी व्यक्ति को अपना शिकार बन रहा है ऐसा ही कुछ मामला जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के काको बाजार के एक दुकानदार के साथ हुआ जिससे साइबर ठग ने गलत मैसेज भेज कर 45 हजार रुपए की ठगी कर ली इस संबंध में पीड़ित दुकानदार के द्वारा जहानाबाद जिला मुख्यालय स्थित साइबर थाना में लिखित आवेदन दिया गया है दिए गए आवेदन के आलोक में साइबर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है साइबर थाना पहुंचे ज्वेलरी दुकान के मालिक दुकानदार संजय कुमार ने बताया कि पहले एक कॉल आया जिसमें चांदी के सिक्के का दाम पूछा गया जब हमने बताया कि एक सिक्का का दाम ₹1600 है तो उन्होंने कहा कि मुझे चार सिक्का लेना है इसके बाद साइबर ठगने कहा की चार सिक्का का 6400 होता है हम आपके अकाउंट पर पैसा भेज देते हैं और आकर दुकान पर चांदी का सिक्का ले लेंगे कुछ ही देर बाद मेरे मोबाइल पर मैसेज आया 64000 रूपये का इसके बाद ठग के द्वारा फोन कर मुझे बताया गया कि गलती से 64000 रूपये आपके अकाउंट में चला गया है आप अपना पैसा काट कर मुझे बाकी पैसा लौटा दीजिए दुकानदार संजय कुमार ने जब 45000 रुपया पे फोन से लौटाया तो फिर पैसा नहीं जाने लगा और मोबाइल भी उसका स्विच ऑफ आने लगा इस बाबत दुकानदार का कहना था कि आसपास के लोगों से जब मैं जानकारी लिया तो मालूम हुआ कि मेरे साथ ठगी हो गया है फिलहाल संजय कुमार के द्वारा दिए गए साइबर थाना में आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट