Date: 19/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ACB की टीम ने शिक्षा विभाग के एक कर्मी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

12/18/2025 7:02:02 PM IST

12
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
जामताड़ा : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जामताड़ा में बड़ी कार्रवाई करते हुए समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय के क्लर्क सौरभ सिन्हा को 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर वेतन भुगतान की फाइल आगे बढ़ाने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार, नाला प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत संकुल साधन सेवी रास बिहारी से वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए क्लर्क ने रिश्वत की मांग की थी। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे एसीबी की टीम जामताड़ा डीएससी कार्यालय स्थित समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय पहुंची।
कार्रवाई के दौरान एसीबी टीम ने पहले कार्यालय की जांच और फोटोग्राफी की। इसके बाद आरोपी को एक बाल्टी में रखे पानी में हाथ डालने को कहा गया। जैसे ही उसने हाथ डाला, पानी का रंग बदल गया, जिससे रिश्वत लेने की पुष्टि हुई। इसके बाद टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई के लिए दुमका ले गई।
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट