Date: 19/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गांव के कमेटी ने महिला की ले ली जान, कई महीनों से महिला ने नहीं चुकाया था लोन !

12/18/2025 7:02:02 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : गांव  के संचालित कमेटी के दबाव मे आ कर एक महिला ने आत्महत्या कर ली।बताया जा रहा है कि महिला लोन की किस्त नहीं चुका पाने के कारण कमेटी के लगातार दबाव में आकर महिला डिप्रेशन में चली गई और जहर खा कर आत्मा हत्या कर ली। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। मृतका के पति ने कमेटी पर मानसिक दबाव डालने का गंभीर आरोप लगाया है।
दरअसल गांवों में संचालित कमेटी लोन लेने वाली महिलाओं पर इस कदर दबाव बनाती हैं कि एक-दो किस्तें अगर किसी कारण बस नहीं चूका पाया तो कमिटि उसपर लगातार प्रताड़ित करते रहती है। कई बार महिलाएं इस मानसिक दबाव को सहन नहीं कर पातीं और आत्महत्या जैसा कदम उठा लेती हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला मुंगेर जिले से करीब 60 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित गंगटा थाना क्षेत्र के गंगटा मोड़ बांसबट्टा गांव से सामने आया है। यहां मजदूरी करने वाले पिंटू गोस्वामी की 35 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी ने जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पति ने बताया कि वह शेखपुरा में रहकर मजदूरी करता है, जबकि उसकी पत्नी गांव में अपने दो बेटे, एक बेटी और सास के साथ रहती थी। घर निर्माण, बच्चों के इलाज और अन्य जरूरतों के लिए गुड़िया देवी ने गांव की चार कमिटियों से करीब डेढ़ से दो लाख रुपये का लोन लिया था। बीते कुछ महीनों से आर्थिक तंगी के कारण वह समय पर किस्त नहीं चुका पा रही थी। पति के अनुसार, दो दिन पहले पत्नी ने फोन कर बताया था कि किस्त को लेकर कमिटियों की ओर से लगातार दबाव बनाया जा रहा है और तुरंत पैसे भेजने को कहा जा रहा है। हालांकि तत्काल पैसे भेज पाने में वह असमर्थ रहा। इसके अगले ही दिन महिला ने जहर खा लिया। पति का आरोप है कि कमिटियों के मानसिक दबाव के कारण ही उसकी पत्नी यह कदम उठाने को मजबूर हुई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तिहाज़ की रिपोर्ट