Date: 19/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

स्कूल कैंपस  में जमकर चले लात-घूंसे,वीडियो हुआ वायरल 

12/19/2025 12:00:57 PM IST

19
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger: धरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा प्रखंड के भालार गांव से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल परिसर में कुछ लड़के आपस में जमकर मारपीट कर रहे है।  कोई किसी को पटक रहा है तो कोई लात-घूंसे चला रहा है। इस वायरल वीडियो में कई छात्र एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं । आसपास खड़े छात्र सहमे हुए दिखाई दे रहे हैं । कुछ लोग बीच-बचाव की कोशिश करते हुए भी नजर आए। जब वायरल वीडियो की पड़ताल की गई, तो पता चला कि यह वीडियो धरहरा प्रखंड के भालार गांव स्थित हाई स्कूल का है। बताया जा रहा है कि छात्रों के बीच किसी बात को लेकर पहले विवाद हुआ था। जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, मारपीट में कई छात्र घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस और शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। धरहरा थाना के पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है। स्कूल प्रशासन से भी पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है। इस घटना के बाद अभिभावकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि स्कूल में इस तरह की घटनाएं अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती हैं। फिलहाल वायरल वीडियो की जाँच जारी है ।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट