Date: 19/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 प्रॉपर्टी बना जी का जंजाल, कलयुगी बेटे ने पिता को दुनिया छुड़ाई
 

12/19/2025 12:00:57 PM IST

24
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ara :भोजपुर में एक कलयुगी बेटे ने आज अपने पिता से वे सारे रिश्ते सदा के लिए ख़त्म कर दिया और पिता पुत्र के रिश्ते पर बिराम लगा दिया। कलयुगी बेटे ने पिता के साथ किसी बात पर बहस की  पिता का थोड़ा बोलना कलयुगी बेटे को नागवार गुजरा फिर कलयुगी बेटे ने पिता को सदा के लिए रिश्ते ख़त्म कर दुनिया छुड़ाने के लिए ठान ली। और पिता पर वैसे टूट पड़ा मानो पिता  और बेटे के बीच कोई रिस्ता रहा ही नहीं हो। जब पिता ने बेटे को जन्म दिया की बेटा आगे चल कर बुढ़ापा का सहारा बनेगा पर कलयुगी बेटे ने सहारा तो क्या पिता को हमेशा के लिए नींद से सुलाने के लिए ही ठान ली और लाठी डाँडो से इतनी पिटाई  किया की वे दुनिया से हमेशा के लिया चल बसे। पिता पेशे से शिक्षक थे।  वे धनुपरा आमिर टोला के रहने वाले थे। शिक्षक होने के नाते गांव जवार में अपने नाम कमाए थे पर बेटे ने सबकुछ ख़त्म कर डाला।  पिता सतीश चंद्र और  बेटे समरदीप कुमार के बीच सम्पति को लेकर  विवाद चल रहा था। मामला आरा नगर थाने की बताई जाती है।  
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट