Date: 19/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

तालाब से मिला लापता वृद्ध का शव, फैली सनसनी 
 

12/19/2025 12:00:57 PM IST

26
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtara : जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के गायछांद मोहल्ले से एक दुखद खबर सामने आई है। मोहल्ले के रहने वाले दुलाल मांजी 80 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति, जो 13 दिसंबर की सुबह प्रतिदिन की तरह टहलने के लिए घर से निकले थे, पर वापस अपने घर नहीं लौटे। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद जब उनका कोई सुराग नहीं मिला, तो सदर थाना में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।  इसी बीच आज सुबह स्थानीय लोगों ने मोहल्ले के पास स्थित एक तालाब में वृद्ध व्यक्ति का शव देखा, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकालकर कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। घटना की खबर फैलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है। वहीं पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट