Date: 19/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आरपीएफ की बड़ी करवाई, दून एक्सप्रेस से पकड़े गए 102 जिंदा कछुये 
 

12/19/2025 3:52:55 PM IST

35
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gaya: गया रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने आपरेशन विलेप के तहत वन्यजीव तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। गया जंक्शन पर गश्त के दौरान आरपीएफ की संयुक्त टीम ने दून एक्सप्रेस से 102 जिंदा कछुओं को बरामद किया, जिन्हें सुरक्षित रूप से वन विभाग को सौंप दिय गया। बरामद कछुओं की अनुमानित कीमत लगभग 51 लाख रुपये आंकी गई है। घटना गुरुवार की रात करीब 10:30 बजे की है। वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में आरपीएफ पोस्ट गया के निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव एवं निरीक्षक चंदन कुमार (अपराध सूचना शाखा/गया) के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन परिसर में अपराध नियंत्रण एवं निगरानी हेतु संयुक्त गश्त की जा रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी ट्रेन संख्या 13010 दून एक्सप्रेस के कोच एस-3 की जांच की गई। जांच के दौरान कोच में रखे पांच पिठू बैग एवं एक झोला संदिग्ध अवस्था में पाए गए। जब टीम ने बैगों को खोलकर देखा तो सभी में कुल 102 जिंदा कछुए पाए गए। टीम ने आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन किसी भी यात्री ने इन बैगों पर अपना दावा नहीं किया। इसके बाद आरपीएफ ने सभी बैगों को जब्त कर कछुओं को सुरक्षित रूप से आरपीएफ पोस्ट गया लाया। आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव ने बताया कि कछुआ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के अंतर्गत संरक्षित एवं अमूल्य प्रजाति है। प्रारंभिक जांच में यह मामला अंतरराज्यीय वन्यजीव तस्करी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। तत्काल इसकी सूचना गया वन विभाग को दी गई। सूचना पाकर वन विभाग की रेंज अधिकारी सुश्री आरती कुमारी आरपीएफ पोस्ट पहुंचीं, जहां सभी 102 कछुओं को अग्रिम कार्रवाई एवं संरक्षण हेतु सही-सलामत वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया। इस संयुक्त कार्रवाई में आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार,आरक्षी राकेश कुमार सिंह, अमित कुमार, देवेंद्र प्रसाद, सहायक निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी, प्रधान आरक्षी महेश ठाकुर,आरक्षी विपिन कुमार, उप निरीक्षक मुकेश कुमार एवं सीपीडीएस टीम गया की अहम भूमिका रही। आरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल न केवल रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि वन्यजीव संरक्षण एवं तस्करी रोकने में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इस सफलता से तस्करों के मंसूबों को बड़ा झटका लगा है और आने वाले समय में ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा। बता दे कि बीते सोमवार को भी आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई में नेताजी एक्सप्रेस के जनरल कोच से 76 जीवित कछुए बरामद किए गए थे। इस मामले में अज्ञात तस्करों के विरोध प्राथमिकी दर्ज की गई है।  
 
गया से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट