Date: 19/12/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत, बहन घायल
 

12/19/2025 6:58:07 PM IST

17
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger: मुंगेर जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित एसबीआई बैंक के समीप सड़क हादसे में स्कूल जा रही एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।  मृतक छात्रा संग्रामपुर थाना क्षेत्र के झिकुली निवासी मुकेश यादव की 14 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी के रूप में हुई है। इस दर्दनाक घटना के बाद मृतिका के परिजनों में कोहराम मच गया और आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने देवघर सुल्तानगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अंबेडकर चौक की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक हाइवा वाहन ने साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी। अचानक हुई इस भीषण टक्कर में छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवा की रफ्तार काफी तेज थी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों ने हाइवा को क्षतिग्रस्त कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिद्धू शेखर सिंह तथा संग्रामपुर थाना अध्यक्ष बिनोद कुमार झा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात बहाल कराया। ग्रामीणों ने प्रशासन से हाइवा चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है साथ ही मुख्य बाजार क्षेत्र में भारी वाहनों की नो-एंट्री लागू करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट