Date: 13/01/2026 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

स्कॉर्पियो में लगी आग, मची अफरातफरी 

12/20/2025 11:50:19 AM IST

86
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Baghmara : धनबाद बोकारो पुटकी मुख्य मार्ग के चरुड़ीह स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप में देर रात तेल भरवाने आए एक स्कॉर्पियो वाहन में अचानक आग लग गई, जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई।  बातया जाता है कि स्क्रैपियो वाहन संख्या JH10BG 9380 तेल भरवाने आये थे। और इसी दौरान गाड़ी से धुआं उठने लगा, धुआं देखते ही पेट्रोल पंप कर्मियों के द्वारा वाहन को धक्का देकर पंप परिसर से बाहर निकाल दिया गया। बाहर निकालते ही गाड़ी मे आग लग गई। वही पंप कर्मी, पुलिस व पानी टैंकर की मदद से आग पर किसी तरह से काबू पाया गया।  आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पेट्रोल पंप मे कार्य कर रहे कर्मचारियों की सक्रियता से एक बड़ी घटना टल गई।  

 

 

बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए कशीनाथ रवानी की रिपोर्ट