Date: 13/01/2026 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आधा दर्जन दुकान में चोरी, जाँच में जुटी पुलिस 

12/20/2025 2:48:24 PM IST

68
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur: जिला मुख्यालय से महज चंद दूरी पर बीती रात चोरों ने आधा दर्जन से अधिक फुटपाथी दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच में जुटी। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने गैस कटर की मदद से दुकानों के ताले काटे और चोरी की घटना को अंजाम दिया।  शनिवार की सुबह जब दुकानदार अपनी-अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो टूटा ताला और बिखरा सामान देखकर उनके होश उड़ गए। यह घटना साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत जुबिली पार्क गेट के समीप की है। हैरानी की बात यह है कि घटनास्थल जिला मुख्यालय से महज लगभग पचास मीटर की दूरी पर स्थित है। जिससे चोरी की यह वारदात और भी गंभीर मानी जा रही है। फिलहाल दुकानदार चोरी गए सामान और नकदी का आकलन करने में जुटे हुए है। घटना की सूचना मिलते ही साकची थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट