Date: 22/12/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चर्चे में आया मातृ सदन : प्रसव के दौरान महिला की हुई  मौत, परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

12/21/2025 3:19:01 PM IST

30
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : झरिया के मातृ सदन में प्रसव के बाद हुई महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। मृतका की पहचान सोनाली कुमारी सेन (35) के रूप में हुई है, जो झरिया के खास परघा की रहने वाली थी। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर कृष्ण अग्रवाल के इलाज के बावजूद महिला की जान नहीं बचाई जा सकी। मृतका के पति रामकुमार मोदक ने कहा, "डॉक्टर की लापरवाही से मेरी पत्नी की जान गई।" सोनाली को शनिवार की सुबह मातृ सदन में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर ने नॉर्मल डिलीवरी की बात कही थी। लेकिन प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई, जिससे परिजनों में आक्रोश बढ़ गया। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिसे नियंत्रित करने के लिए झरिया पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा। मृतका की दो बेटी  है । इधर घटना के बाद मृतक के देवर ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगते हुए कहा है की डॉक्टर की लापरवाही से जान गयी है करवाई होनी चाहिए। और उचित मुवाजा मिलना चाहिए। इधर हॉस्पिटल प्रबंधन ने वही घिसी -पीटी जवाब दिया जो हर घटना में दिया जाता है। इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क