Date: 22/12/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रेम यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,हथियार समेत तीन अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे 
 

12/21/2025 3:19:01 PM IST

30
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad: पुलिस मुख्यालय धनबाद में नगर अधीक्षक ऋत्विक श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर प्रेम यादव हत्याकांड को लेकर उद्भेदन करते हुए जानकारी दी और कहा की पिछले 18 नवंबर 2025 को झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कतरास मोड़ पेट्रोल पंप के समीप मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने प्रेम यादव नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसका उद्भेदन कर लिया गया है। उन्होंने बताया की इस मामले में तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है साथ ही घटना में प्रयोग किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है। नगर अधीक्षक ने बताया की घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, धनबाद के निर्देश पर एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया था। गठित टीम ने रोहित कुमार सिंह एवं कुनाल कुमार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से, जबकि आकाश गोप को बिहार के वैशाली से गिरफ्तार किया। 
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या का मुख्य कारण मृतक और अभियुक्तों के बीच पूर्व से चला आ रहा विवाद था। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी रहा है और तीनों पूर्व में हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में जेल जा चुके हैं। धनबाद पुलिस ने इस कांड के उद्भेदन में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के कार्य की सराहना की है। पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किए जाने की घोषणा की। 
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क